गोपालगंज, अक्टूबर 7 -- एसपी ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के सभी सीमावर्ती क्षेत्रों पर 24 घंटे पुलिस बल व दंडाधिकारी हैं तैनात पुलिस ने कुल 60 सोशल मीडिया अकाउंट्स चिन्हित किए हैं जो उत्पन्न कर सकते हैं धार्मिक और राजनीतिक अस्थिरता इंफो:- 25 पुलिस जांच चौकी बनायी गयी है सीमावर्ती क्षेत्र में गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले की पुलिस विधानसभा चुनाव 2025 पर सुरक्षा व विधि-व्यवस्था संधारण के तहत अवैध गतिविधियों पर शून्य सहनशीलता बरत रही है। यह बातें एसपी अवधेश दीक्षित ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही हैं। एसपी ने कहा है कि विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के सभी सीमावर्ती क्षेत्रों पर 24 घंटे पुलिस बल व दंडाधिकारी तैनात कर दिए गए हैं। जिले की अंतरजिला और अंतर राज्यीय सीमाओं पर कुल 25 पुलिस जांच चौकी बनायी गयी है। यहां अवैध नकद, शराब, ...