सोनभद्र, जनवरी 23 -- सोनभद्र, संवाददाता। जनपद में अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ने एक नई और अभिनव पहल की शुरुआत की है। अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन के निर्देश पर जनपद पुलिस की तरफ से पुलिस सतर्क मित्र नामक व्यवस्था लागू कर दी है। जिसके माध्यम से आम नागरिक अब अवैध गतिविधियों की सूचना सीधे, सुरक्षित और पूरी तरह गोपनीय रूप से पुलिस तक पहुंचा सकेंगे। पुलिस लाइन चुर्क में एडीजी जोन वाराणसी पीयूष मोर्डिया ने आनलाइन माध्यम से जुड़कर पुलिस सतर्क मित्र के बारे में जानकारी दी। वाराणसी जोन ने पुलिस की तरफ तरफ से कानून व्यवस्था सुदृढ़ीकरण, जन सुरक्षा, तकनीकी नवाचारों एवं अन्य उल्लेखनीय उपलब्धियों के संबंद्ध में विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि पुलिस सतर्क मित्र का मुख्य उद्देश्य जनता को प...