मुंगेर, मई 21 -- मुंगेर, निज संवाददाता । गंगा बालू के अवैध खनन की शिकायत पर खनन विभाग की टीम ने मंगलवार को बरियारपुर में छापेमारी अभियान चलाया। बरियारपुर के विजयनगर में अवैध गंगा बालू लदा एक ट्रैक्टर को जब्त कर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए 01 लाख 05 हजार रुपया जुर्माना किया गया है। खनन निरीक्षक राशिद खान के नेतृत्व में बरियारपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत विजयनगर में चलाए गए अभियान के दौरान अवैध गंगा बालू लदा एक ट्रैक्टर संख्या बीआर 34जीए 0371 को जब्त किया गया। खनन निरीक्षक को देख ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। खान निरीक्षक ने बताया कि ट्रैक्टर पर गंगा बालू लदा था जबकि गंगा बालू का चालान भी नहीं था। गंगा बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर बरियारपुर थाना के सुपुर्द करते हुए ट्रैक्टर नंबर के आधार पर अवैध खनन की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। साथ ही 01 ला...