लखीसराय, अक्टूबर 25 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के ब्लड बैंक से पैसे लेकर खून उपलब्ध कराने के मामले में गठित जांच टीम शुक्रवार जांच शुरू कर दिया है। तीन सदस्यीय टीम के एक सदस्य एचआईवी एड्स बचाव एवं नियंत्रण इकाई के डीपीएम अरविंद कुमार राय पटना के एम्स अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिजन से मामले में पूछताछ की और जानकारी ली। जबकि एनसीडीओ प्रभारी डॉ अश्वनी कुमार एवं ब्लड बैंक पर्यवेक्षक डॉ जेके लाल ने सदर अस्पताल पहुंचकर डीएस डॉ. राकेश कुमार एवं ब्लड बैंक नोडल पदाधिकारी डॉ श्रीनिवास शर्मा से मुलाकात की। डीपीएम ने जांच में अहम सुराग मिलने का दावा किया। पीड़िता ने उन्हें बताया कि ब्लड बैंक से नि:शुल्क खून दिया गया, प्रोसेसिंग मनी तक नहीं ली गई। जो किसी भी स्थिति में पॉसिबल नहीं है। वहीं पीड़िता बार-बार फोन पर मामले में कुछ लोगों क...