महाराजगंज, मई 15 -- नौतनवां, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा तहसील क्षेत्र के गांव बनरसिहा कला एव स्मरधीरा में अवैध तरीके से खाद्यान्न भंडारण के आरोप में दो प्रतिष्ठानों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करते हुए तहसील प्रशासन ने साढे चार लाख से अधिक का जुर्माना वसूल किया है। दोनों स्थानों पर पिछले दिनों मंडी सचिव एवं विपणन निरीक्षक की संयुक्त टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की थी। दोनों जगह से निर्धारित स्टॉक से अधिक भंडारण किया गया था। मंडी सचिव एवं विपणन अधिकारी कि संयुक्त टीम ने बीते 5 मई को बनरसिहा कला में खाद्यान्न भंडारण के गोदाम में छापेमारी किया था। मौके से 11 सौ बोरी गेहूं सहित 14 सौ 25 बोरी खाद्यान्न जप्त किए गए थे। मामला तब सुर्खियों में आ गया था जब बीते 9 मई को कार्रवाई के बीच ही जप्त किया हुआ खाद्यान्न ट्रैक्टर ट्राली पर लाद कर नवीन मंडी क...