रामगढ़, नवम्बर 27 -- रामगढ़, अंकित कुमार (शहर प्रतिनिधि) वन क्षेत्र में लगातार गैर कानूनी गतिविधियां संचालित होने की सूचना मिल रही थी। इस पर अंकुश लगाने को लेकर वन विभाग ने विशेष पहल की है। इसके तहत रामगढ़ वन प्रमंडल क्षेत्र अंतर्गत तीन स्थानों पर अत्याधुनिक चेकनाका बनाए गए हैं। पहला चेकनाका सीसीएल आरा के समीप, दूसरा पिंडरा और तीसरा चेकनाका चरही मोड़ पर होगा। जहां क्रेश प्रूफ बैरियर हाईड्रोलिकली काम करेगा। जिसे एक बटन के सहारे संचालित किया जा सकेगा। हाईडोलिकली होने के कारण भारी वाहन इसे धक्का मारकर भाग नहीं सकेंगे। साथ ही तीनों चेकनाका में सीसीटीवी कैमरा लगे हैं। जो कि सीधे मुख्यालय से लिंकेज है। मुख्यालय के वरीय पदाधिकारी कभी भी संबंधित चेकनाका की गतिविधियों से अवगत हो सकेंगे। सभी चेकनाका की रियलटाइम मॉनेटरिंग भी होगी। जिसका वरीय पदाधिका...