सहारनपुर, नवम्बर 30 -- रविवार को थाना गागलहेड़ी पुलिस ने गांव हसनपुर के जंगल में मिट्टी का अवैध खनन कर रहे पांच ट्रैक्टर ट्रॉली और जेसीबी मशीन को सीज करते हुए चालकों को हिरासत में लिया है। थाना प्रभारी प्रवेश कुमार शर्मा ने बताया कि रविवार दोपहर करीब एक बजे मुखबिर सिंह सूचना मिली कि गांव हसनपुर के जंगल में कुछ लोग मिट्टी का अवैध खनन कर रहे हैं। पुलिस ने छापेमारी घर मिट्टी से भरी पांच ट्रैक्टर ट्रॉली और जेसीबी भी मशीन को सीज कर दिया। पुलिस ने जेसीबी चालक अदनान, ट्रैक्टर ट्रॉली चालक आशु, इरशाद उर्फ कल्लू, शहजाद, कामिल और गुलजार के के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। एसडीम सदर सुबोध कुमार का कहना है कि पकड़े गए ट्रैक्टर ट्रॉली व जेसीबी चालकों और मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...