गंगापार, अगस्त 19 -- दिघिया, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिसिया परमिट पर हो रहे अवैध खनन के चलते मसौली पहाड़ की रमणीयता नष्ट होती जा रही है। मामले में अधिकारियों से शिकायत कर अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग की गई है। मांडा थाना क्षेत्र के दिघिया चौकी अंतर्गत मसौली पर कुछ लोगों द्वारा मोरंग, मिट्टी व पहाड़ की अवैध खोदाई की जा रही है। दिन, रात चल रहे अवैध खनन के चलते लोगों को काफी परेशानी हो रही है। अवैध खनन के बाद बचे गड्ढों में बरसाती पानी भर जाने से बच्चे के डूबने से मौत की घटना भी दिघिया चौकी क्षेत्र के चौकठा नरवर गांव में घटित हो चुकी है। मसौली पहाड़ पर किये जा रहे अवैध खनन रोकने के लिए समाजसेवी भानू प्रसाद यादव ने अधिकारियों शिकायती पत्र प्रेषित कर मामले में जांच व कार्यवाई की मांग की है। मामले में चौकी इंचार्ज दिघिया विक्की गुप्ता का कहना है ...