छपरा, फरवरी 8 -- छपरा, एक संवाददाता। अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ नये अफसरों ने बालू माफियाओं पर कार्रवाई कर शनिवार को सख्ती का संकेत दे डाला। इनकी सघन छापेमारी में सफेद व पीला बालू के छह ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है। और तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई। इन वाहनों से लगभग 6 लाख 45 हजार रुपए दंड अधिरोपित की राशि वसूल की जायेगी। पहली फ़रवरी से अबतक 15 वाहनों को ओवरलोडिंग, परिवहन व बिना चालान के पकड़ा गया। इनमें पांच हाइवा व दस ट्रैक्टर शामिल हैं। पकड़े गए इन वाहनों से 52 लाख रुपए दंड वसूले जायेंगे। सघन छापेमारी भेल्दी, मुफस्सिल में किया गया। छापेमारी में खनन पदाधिकारी राहुल रंजन, खान निरीक्षक अमीर हमजा, प्रदीप कुमार व पुलिस बल मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...