रामपुर, जनवरी 23 -- अवैध उप खनिज खनन, अनधिकृत परिवहन एवं ओवरलोडिंग पर प्रभावी रोक लगाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा लगातार सघन निगरानी एवं कार्रवाई की जा रही है। जिले में कुल नौ चेक प्वाइंट स्थापित कर रात्रि आठ बजे से सुबह सात बजे तक विशेष अभियान चलाकर 1672 वाहनों की जांच की गई। डीएम ने लेखपालों एवं कानूनगो को निर्देशित किया कि जनपद में कहीं भी मानक से अधिक मिट्टी उठान या अवैध खनन पर जुर्माने सहित एफआईआर की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए तथा अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर अवैध खनन की किसी भी गतिविधि पर पैनी नजर बनाएं रखें। अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग से संबंधित गतिविधि को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...