रामपुर, जनवरी 14 -- जनपद में अवैध उप खनिज खनन, अनधिकृत परिवहन और ओवरलोडिंग पर प्रभावी रोक लगाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा निरंतर सघन निगरानी और कठोर कार्रवाई जारी है। डीएम अजय कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार प्रशासन ने तहसीलों के प्रमुख मार्गों और चौराहों पर विशेष जांच अभियान चलाया। अभियान में कुल 10 चेक प्वाइंट स्थापित किए गए और कुल 1189 वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान एआरटीओ ने अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग में लिप्त पाए गए सात वाहनों के चालान किए। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन, अनधिकृत परिवहन और ओवरलोडिंग जैसी किसी भी अवैध गतिविधि को किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन ने यह भी बताया कि ऐसे विशेष जांच अभियान भविष्य में भी नियमित रूप से जारी रहेंगे ताकि जनपद में कानून और व्यवस्था बनाए रखी जा सके और खन...