रामपुर, जनवरी 20 -- अवैध उप खनिज खनन, अनधिकृत परिवहन एवं ओवरलोडिंग पर प्रभावी रोक लगाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा निरंतर सघन निगरानी एवं कठोर कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान के अंतर्गत कुल 10 चेक प्वाइंट स्थापित किए गए। रात्रि आठ बजे से सुबह सात बजे तक प्रशासन, पुलिस एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा कुल 1596 वाहनों की गहन जांच की गई। जांच के दौरान अवैध खनन, अनधिकृत परिवहन एवं ओवरलोडिंग से संबंधित गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया गया। डीएम ने कहा कि जनता की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के प्रति किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...