सहारनपुर, नवम्बर 27 -- पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलते हुए दो डंपर के अलावा तीन ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ कर कार्रवाई कर दी। अचानक हुई कार्रवाई से खलबली मच गई। थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस और खनन निरीक्षक अभिलाष चौबे के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान अवैध रूप से खनन कर रहे पांच वाहनों को देहरादून अंबाला बाईपास से पकड़ लिया। सभी को खनन से संबंधित कागजात दिखाने को कहा जो नहीं दिखा पाए। जिसके चलते रेत खनन से भरे दो डंपर व तीन ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ लिया । पकड़े गए वाहनों को कब्जे में लेकर आवश्यक विधि कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...