फिरोजाबाद, नवम्बर 5 -- फिरोजाबाद। जनपद में मिट्टी के अवैध खनन को रोकने के लिए प्रशासन की कोशिश नाकाफी साबित हो रही हैं। राजस्व कर्मचारियों को फील्ड में दौड़ाए जाने के बावजूद मिट्टी का अवैध खनन नहीं रुक पा रहा है। जिसकी वजह से सरकार को लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है। बताते चलें कि मिली भगत के चलते सरकारी तंत्र में खनन माफिया की जड़ें काफी गहरी हो चली हैं। खनन माफिया का पुलिस, प्रशासन और सियासी गठजोड़ के चलते जनपद में मिट्टी का अवैध खनन धड़ल्ले से हो रहा है। खनन माफिया के साथ इनकी आपसी मिलीभगत की वजह से जनपद में मिट्टी के अवैध खनन पर रोक नहीं लग पा रही। खनन माफिया प्रशासन के आला अफसरों के आदेश, निर्देश हवा में उड़ा रहे हैं। उनको किसी की भी परवाह नहीं रही। इसी वजह से मिट्टी की अवैध खनन पर अंकुश नहीं रख पा रहा है। जनपद में मिट्टी के...