रुद्रपुर, जून 10 -- काशीपुर। आईटीआई थाना क्षेत्र के दभौरा मुस्तहकम क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना पर पहुंची फ्लाइंग टीम पर हमलावरों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। हमलावर जब्त किए गए डंपर को भी जबरदस्ती ले भागे। पीड़ित टीम ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के अनुसार, कैलारा रिवर बैड मिनरल्स एल.एल.पी. से जुड़ी फ्लाइंग टीम को रोयल्टी चेक करने और अवैध खनन रोकने के लिए अधिकृत किया गया है। बीती रात को रात करीब 10:29 बजे टीम प्रभारी अंबाटी भास्कर अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि दभौरा मुस्तहकम से नीम करोली की ओर खेतों के रास्ते अवैध खनन किया जा रहा है।मौके पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि करीब 3-4 जेसीबी और 10 डंपर मशीनों से खनन कार्य चल रहा था। फ्लाइंग टीम के पहुंचते ही अधिकतर ...