एटा, अक्टूबर 8 -- अवैध खनन रोकने गई राजस्व टीम के साथ आरोपियों ने अभ्रदता की और अभ्रदता करते हुए मौके से ट्रैक्टर, लोडर वाहन भगा ले गए। कुछ ट्रैक्टरों राजस्व टीम ने पुलिस की मदद से पकड़ लिए। मौके से पकड़े गए वाहनों को चौकी पर खड़ा कराया गया है। मामले में लेखपाल ने आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना मिरहची के गांव हजरतपुर निवासी लेखपाल राजकुमार ने कोतवाली देहात में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि मंगलवार को एसडीएम सदर को शिकायत मिली कि गांव नगला कंचन में मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा हैं। शिकायत के आधार पर वह नायब तहसीलदार वाजिद हुसैन, तहसीलदार नीरज कुमार, अन्य के साथ मौके पर पहुंचे। मौके से दो लोडर, सात ट्रैक्टर अवैध खनन करते हुए मिले। सभी वाहन रोक लिए। बताया कि कुछ देरबाद मौके पर करीब दस लोग पहुंचे। इनसे खनन की परमीशन मांगी ...