कुशीनगर, मई 30 -- कुशीनगर। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने जनपद में होने वाले अवैध खनन को रोकने के लिए सख्त रूख अख्तियार किया है। उन्होंने इस पर पूर्णतया अंकुश लगाने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है। टास्क फोर्स में पुलिस व प्रशासन के कुल आठ अफसरों को नामित करते हुये शासनादेश का हर हाल में पालन कराने का निर्देश दिया है। इसमें किसी प्रकार का लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। जिलाधिकारी ने बताया कि छोटी गण्डक नदी क्षेत्र नेबुआ नौरंगिया, कुर्मीपट्टी, नौका टोला, कुटिया, सिधावट, रामबाग, बभनौली, सुअरहा, सोहसा मठिया, परवरपार, गडेरीपट्टी, मथौली (फरदहा), मुड़िला हरपुर, लालीपार, डुमरी स्वांगीपट्टी, रेगवनिया, महुआडीह, दुबौली, अकटहा, सिकटिया, देवराज पिपरा, पचरूखिया, त्रिलोकपुर, हेतिमपुर, पुरैनी, जगरनाथपुर, रगड़गंज, हसनगंज, खोटही, बाल...