हरिद्वार, मई 23 -- लालढांग, संवाददाता। वन विभाग सुरक्षा दल ने जेसीबी सहित दो ट्रैक्टर ट्राली अवैध खनन मे पकड़ी। देर रात वन विभाग की सुरक्षा दल ने अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी की तो वहां एक जेसीबी से ट्रैक्टर ट्राली से अवैध खनन किया जा रहा था। जिसके बाद अधिकारियों ने अवैध खनन में एक जेसीबी और दो ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ चिड़ियापुर रेंज के सुपुर्द कर दिया है। जिला प्रशासन की ओर से लक्सर के रामपुर रायघटी में खनन के लिए निजी पट्टों की अनुमति दी है। खनन का राजस्व क्षेत्र लक्सर तो खनन सामग्री के वाहनों की निकासी चिड़ियापुर रेंज के अंतर्गत होती है। जिस जगह पट्टा संचालित होता है, वह गंगा के इस ओर है, जहां लक्सर की अधिकारियों का छापेमारी करना काफी दूर पड़ जाता है। यही कारण है कि इसका फायदा उठाते हुए खनन कारोबारी रात भर जेसीबी और पॉकलैंड की मदद से अ...