नवादा, दिसम्बर 25 -- पेज तीन की लीड --- नवादा फोटो-02, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रूस्तमपुर पंचाने नदी घाट में अवैध खनन की मापी करते खान निरीक्षक। - खनन विभाग द्वारा अवैध बालू खनन व परिवहन मामले में की गयी कार्रवाई - मुफस्सिल, हिसुआ व नारदीगंज थाने में अवैध खननकर्ताओं पर मामला दर्ज बड़ी कार्रवाई नवादा। अरविन्द कुमार रवि बिहार के खनिजों की चोरी के मामले में हाल के दिनों में सरकार का रूख बेहद सख्त है। अवैध खननकर्ताओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं। इस आलोक में खनन विभाग द्वारा बालू के अवैध खनन व परिवहन के मामले में बड़ी कार्रवाई की गयी है। अवैध खनन के आरोप में छापेमारी व जांच कर विभाग द्वारा अवैध खननकर्ताओं को चिह्नित कर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की मुहीम शुरू की गयी है। पहले चरण में 34 अवैध खननकर्ताओं को चिह्नित कर उ...