दुमका, नवम्बर 27 -- दुमका, प्रतिनिधि। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में खनन से संबंधित एक बैठक बुधवार को आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने अवैध खनन, अवैध परिवहन एवं अवैध भंडारण पर सख्त रोक लगाने को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित पदाधिकारी प्रत्येक स्तर पर नियमित निरीक्षण करे तथा जहां भी नियमों का उल्लंघन मिले, वहां तत्काल प्रभाव से विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों एवं संचालकों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें। उपायुक्त ने कहा कि जहां-जहां अवैध खदानें चिन्हित हों उन्हें डोजरिंग के माध्यम से ध्वस्त करें, ताकि भविष्य में पुनः संचालित न हो सकें। जिले की सीमाओं एवं प्रमुख मार्गों पर अवैध परिवहन करने वाले वाहनो...