रामपुर, दिसम्बर 26 -- तहसील सदर के ग्राम जौलपुर में अवैध मिट्टी खनन की शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल उपजिलाधिकारी सदर को जांच एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। निर्देशों के क्रम में खनन विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा स्थलीय जांच की गई। जांच में यह तथ्य प्रकाश में आया कि ग्राम जौलपुर, तहसील सदर स्थित गाटा संख्या 241 मि. से किसान जमना प्रसाद पुत्र बालक राम की भूमि से कुल 388 घन मीटर साधारण मिट्टी का खनन किया गया है, जो पूर्णतः अवैध है। यह भी पाया गया कि उक्त मिट्टी ग्राम जौलपुर से खनन कर ग्राम भैयानगला में सेतु निगम द्वारा निर्मित पुल के समीप डाली जा रही थी। जांच के दौरान सेतु निगम के अवर अभियंता द्वारा बताया गया कि उक्त मिट्टी अनिल इंडस्ट्रीज नामक फर्म द्वारा डाली जा रही थी। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि संबंधित फर्म ...