टिहरी, दिसम्बर 14 -- डीएम नितिका खण्डेलवाल के निर्देशन में एसडीएम मंजू राजपूत ने अवैध खनन के विरुद्ध अभियान शुरू किया है। जिसके तहत तहसील स्तरीय गठित राजस्व विभाग की टीम ने चौरास के अलग-अलग स्थान पर रेत पत्थर से भरे वाहनों की जांच की। इस जांच में दो पिकअप, एक छोटा हाथी तथा एक डंपर (6 टायर वाला) वाहन बिना अनुमति के अवैध खनन सामग्री के परिवहन करते हुए पकड़े गए। जिनके विरुद्ध नियमानुसार चालानी कार्यवाही अमल में लाई गई। अवैध रूप से रेता, बजरी, पत्थरों को ला रहे घोड़ा-खच्चरों के मालिकों को भी अवैध खनन न करने बाबत निर्देश दिए गए। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक कीर्तिनगर राय सिंह गुसाईं, राजस्व निरीक्षक चौरास जगदीश प्रसाद गैरोला, राजस्व उप निरीक्षक किलकिलेश्वर सुशील चौहान, राजस्व उप निरीक्षक मलेथा अजय सजवान आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...