वाराणसी, नवम्बर 12 -- पिंडरा (वाराणसी), संवाद। फूलपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर रघुनाथपुर स्थित टेढ़वा पुल के पास मंगलवार दोपहर अवैध मिट्टी खनन में लिप्त ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली भी सड़क किनारे गड्ढ़े में पलट गई। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। बेलवा बड़ेपुर निवासी 22 वर्षीय विकास पटेल दादी को चमरहा (शिवपुर) पहुंचाने के बाद बाइक से घर आ रहा था। जगदीशपुर से होते हुए टेढ़वा पुल के पास हाइवे पर चढ़ रहा था। तभी विपरीत दिशा से काफी तेज गति में आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली बाइक को टक्कर मारते हुए गड्ढे में पलट गई। ट्रैक्टर के नीचे दबने से युवक की मौके पर मौत हो गई। ग्रामीणों ने किसी तरह शव बाहर निकाला। ट्रैक्टर पर नंबर नहीं था। घटना के बाद चालक भाग निकला। विकास दो भाइयों में बड़ा ...