बहराइच, जुलाई 29 -- बहराइच,संवाददाता। राजस्व कार्य एवं कर-करेत्तर राजस्व वसूली की मासिक समीक्षा बैठक डीएम मोनिका रानी ने कलेक्ट्रेट सभागार में किया। डीएम ने अवैध खनन में लगे वाहनों को तत्काल सीज करने के निर्देश दिए। अधीनस्थों को समय से प्रकरणों को निस्तारित करने की नसीहत दी। कहा कि किसी भी दशा में सीएम डैश बोर्ड पर जिले की रैंक प्रभावित नहीं होना चाहिए। डीएम ने तहसीलों को निर्देश दिया कि जिले में अवैध खनन पर प्रभावी अंकुश के लिए प्रवर्तन की कार्यवाही करें। लम्बे समय से चल रहे वादों को चिन्हित करें और अभियान संचालित कर उन्हें निस्तारित करें। डीएम ने निर्देश दिया कि विभिन्न न्यायालयों पर प्रचलित सीलिंग से सम्बन्धित वादों में प्रभावी पैरवी कर उन्हें निस्तारित कराया जाय। इस माह तक की गई राजस्व वसूली से कम वसूली नहीं होनी चाहिए। देवेन्द्र पाल ...