फिरोजाबाद, जून 17 -- शिकोहाबाद में चंबल बालू से भरे ट्रकों के खिलाफ जिला खनन अधिकारी ने शिकोहाबाद के नायब तहसीलदार के साथ मिलकर अभियान चलाया। दो ट्रकों को पकड़कर उनके ऊपर जुर्माना लगाया है। सोमवार को जिला खनन अधिकारी मफत लाल के नेतृत्व में नायब तहसीलदार नरेश बाबू, क्षेत्रीय लेखपाल शिवांश ने मिलकर नेशनल हाइवे बोझिया कट के पास अवैध रूप से खनन कर लाई गई चंबल बालू से भरे ट्रकों के खिलाफ अभियान चलाया। खनन अधिकारी ने ट्रक चालकों से खनन के अभिलेख मांगे तो ट्रक चालक अभिलेख दिखाने में नाकाम रहे। ट्रकों में बालू ओवर लोड भरी हुई थी। ऐसे में नायब तहसीलदार ने दो ट्रकों पर कार्यवाही करते हुए थाने भेज दिया। तहसील प्रशासन की कार्यवाही से बालू लेकर आने वाले ट्रक चालकों में हड़कंप मच गया। एक ट्रक पर 41380 रुपये का और दूसरे ट्रक से 40210 रुपये का जुर्माना लग...