अमरोहा, मार्च 3 -- हसनपुर। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर नायब तहसीलदार दिवाकर सिंह व खनन निरीक्षक मनीष सिंह ने टीम के साथ कोतवाली क्षेत्र के गांव बसी सहसौली के जंगल में छापा मारा। यहां अवैध खनन किया जा रहा था। अधिकारियों के वाहन को देख खनन माफिया मिट्टी से भरी दो ट्रैक्टर-ट्रॉली व जेसीबी को छोड़कर फरार हो गए। अधिकारियों ने मिट्टी लदी दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली व जेसीबी को लाकर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। नायब तहसीलदार ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली व जेसीबी मशीन सीज कर दी गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...