श्रावस्ती, मई 29 -- गिरंटबाजार, संवाददाता। कुछ लोग लोडर मशीन लगाकर मिट्टी का अवैध खनन कर रहे थे। जिसकी सूचना पर एसडीएम ने मौके पर पहुंच कर लोडर मशीन के साथ ही तीन ट्रैक्टर ट्रालियों को कब्जे में ले लिया। सभी वाहनों को थाने लाकर सीज कर दिया गया। हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर बस्ती के मंशा पुरवा गांव के पास बुधवार रात कुछ लोग बिना अनुमति लोडर मशीन से मिट्टी का खनन कर रहे थे। हो रहे अवैध मिट्टी खनन की सूचना किसी ने जमुनहा एसडीएम संजय कुमार राय को दी। इस पर एसडीएम तहसीलदार विपुल सिंह व गिरंट थाना अध्यक्ष सौरभ सिंह समेत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों के वाहनों की आहट पाकर मिट्टी का खनन कर रहे लोग रात के अंधेरे का फायदा उठाकर वाहनों को छोड़कर मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने एक लोडर मशीन व तीन ट...