बरेली, मई 18 -- नवाबगंज। विधायक की शिकायत के बाद क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहे अवैध खनन पर तहसील प्रशासन सख्त हो गया है। शनिवार को नायब तहसीलदार ने पुलिस के साथ कई स्थानों पर छापामारी कर अवैध खनन में लगी तीन ट्रैक्टर ट्राली और एक पटा मशीन को पकड़ लिया। सभी ट्रैक्टर ट्रालियों और पटा मशीन को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। वही पूरे माले की रिपोर्ट डीएम को भेजी गयी है। दो सप्ताह पूर्व सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतें सुनने आए डीएम के साथ विधायक डा. एमपी आर्य ने क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खनन का मुद्दा उठाया था। शनिवार को तहसीलदार दुष्यन्त प्रताप सिंह को क्षेत्र में खनन किए जाने की शिकायत मिली।नायब तहसीलदार सत्यवीर सिंह को कार्रवाई के निर्देश दिए। नायब तहसीलदार ने पुलिस के साथ सिजौलिया गांव पहुंच कर नदी से रेत के खनन में लगी एक ट्रैक्टर ट्र...