अमरोहा, मई 25 -- थाना पुलिस ने शनिवार को अवैध खनन करते समय एक ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ लिया। बाद में ट्रैक्टर-ट्राली को थाने लाकर सीज कर दिया गया। बताया जा रहा है कि पुलिस को थाना क्षेत्र के गांव बुरावली में अवैध खनन की सूचना मिली थी। शनिवार को पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने खनन में लगा ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ लिया। खनन ठेकेदार व मजदूर भाग खड़े हुए। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को थाने लाकर सीज कर दिया। थानाध्यक्ष कुमरेश त्यागी ने बताया कि अवैध खनन की सूचना पर ट्रैक्टर-ट्राली को सीज किया गया है। खनन विभाग के अफसरों को मामले की जानकारी दी गई है। उधर, सूत्रों के मुताबिक क्षेत्र के कई गांवों के जंगल में अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...