फिरोजाबाद, जून 27 -- हिन्दुस्तान ने गुरुवार को जिले में हो रहे अवैध खनन को लेकर खबर प्रकाशित की थी। मामले में जांच की गई तो तीन युवकों का नाम प्रकाश में आया जो अवैध खनन करा रहे थे। तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराते हुए मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कराया है। अवैध खनन को लेकर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। जिला खनन अधिकारी मफत लाल को सूचना मिली कि हाथवंत के शेखूपुर में अवैध खनन चल रहा है। एसडीएम शिकोहाबाद द्वारा दी गई सूचना के आधार पर जिला खनन अधिकारी लेखपाल को लेकर मौके पर पहुंचे। जैसे ही टीम पहुंची वैसे ही मौके पर अवैध खनन होता मिला। मौके से एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। इसका चालक और अवैध खनन कराने वाला मौके से फरार हो गया। जांच में लेखपाल ने रिपोर्ट दी कि शेखूपुर के सुभाय यादव पुत्र नथुनी सिंह निवासी नयाबांस, यादवेंद्र...