फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 20 -- फर्रुखाबाद। नवाबगंज रोड पर एक गांव के समीप अवैध रूप से मिट्टी खनन कर रहे एक ट्रैक्टर और उसके चालक को थाना पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने खनन में इस्तेमाल हो रहे ट्रैक्टर को जब्त कर थाने में खड़ा करा दिया। थाना पुलिस को क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से मिट्टी खनन किए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक गीतम सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। पुलिस टीम को देखते ही अवैध खनन कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया और वे भागने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए, मौके से मिट्टी खनन में इस्तेमाल हो रहे एक ट्रैक्टर और उसके चालक को धर दबोचा। पुलिस दोनों को थाने ले आई। थाना पुलिस के मुताबिक अवैध खनन के इस गंभीर मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को भी दे दी गई। ताकि इस पर नियमानुसार कार्रवाई की जा सके। ...