हरदोई, नवम्बर 24 -- सांडी। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने देर रात अवैध खनन में इस्तेमाल हो रही एक जेसीबी को दौड़ाकर पकड़ लिया। हालांकि खनन में लगे डंपर मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है। लाहौरीपुरवा से लेकर नेकपुर हातिमपुर तक जेसीबी लगाकर बड़े पैमाने पर मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा था। माफिया खनन कर डंपरों के जरिए मिट्टी सप्लाई कर रहे थे, जबकि स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं थी। ग्रामीणों की शिकायत पर एसपी अशोक कुमार मीणा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ बिलग्राम आरपी सिंह को जांच की जिम्मेदारी सौंपी। रविवार देर रात पुलिस टीम ने नकवापुर क्षेत्र में अवैध खनन स्थल पर छापा मारा, लेकिन खुफिया जानकारी मिलते ही माफिया जेसीबी और डंपर लेकर भाग निकले। पुलिस ने पीछा किया और हरदोई रोड पर ककेड़ी गांव के पास एक जेसीबी पकड़ ली, जि...