लखनऊ, जनवरी 27 -- मोहनलालगंज। थानाक्षेत्र के बिंदौआ के जंगल में अवैध खनन होने की सूचन पर पुलिस ने दबिश दी। पुलिस को देखकर खनन कर रहे लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से खनन में लगी जेसीबी और दो डम्पर जब्त कर लिए। पुलिस ने खनन विभाग को अपनी रिपोर्ट भेज दी। पुलिस ने बताया कि कुछ दिनों से क्षेत्र में अवैध खनन होने की जानकारी मिल रही थी। रविवार देर रात मुखबिर ने सूचना दी कि बिंदौआ के जंगल में कुछ लोग अवैध खनन कर रहे है। मोहनलालगंज इंस्पेक्टर ने भारी फोर्स संग दबिश दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...