पीलीभीत, जून 22 -- पूरनपुर। एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने अवैध खनन में पकड़े गए दो ट्रैक्टर ट्रालियों पर 48 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। पूरनपुर और कलीनगर क्षेत्र में अवैध खनन हो रहा है। हाल ही में अवैध खनन में लगे दो ट्रैक्टर ट्राली और मडलोडर मशीन को प्रशासन ने पकड़ा था। तीनों वाहन तहसील परिसर में खड़े हैं। खनन अधिकारियों को इसकी रिपोर्ट भी भेजी जा चुकी है। एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने तहसील परिसर पहुंचकर दोनों ट्रालियों पर 24- 24 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। । इसके अलावा उन्होंने असम हाइवे पर दो ट्रकों का टैक्स बकाया होने पर चालान काटा। इस दौरान सरिया ले जा रहे ई रिक्शा को सीज कर दिया। चेकिंग को लेकर खलबली मची रही। एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रालियां कृषि कार्य के लिए हैं। मिटटी ढुलाई कर उनसे व्यवसायिक कार्य लिया जा रहा था। दोनों ...