बलिया, नवम्बर 28 -- मनियर। अवैध खनन करते पकड़े जाने पर शुक्रवार को मनियर पुलिस ने एक ट्रैक्टर और ट्राली को सीज किया। मनियर दियरा टुकड़ा नंबर एक और दो समेत अन्य गांवों में सरयू नदी के किनारे बालू का अवैध खनन हो रहा है। इसकी शिकायत पर शुक्रवार को एक ट्रैक्टर पर बालू लाद कर जा रहा था। मनियर थाने की पुलिस ने उन्हें पकड़कर सीज कर दिया। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक ने बताया कि ट्रैक्टर को पकड़कर सीज किया गया है। अन्य वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...