सहारनपुर, नवम्बर 6 -- एसएसपी के निर्देश पर चल रहे अवैध खनन विरोधी अभियान के तहत थाना चिलकाना पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए दो डंपर वाहन पकड़ लिए। ये दोनों वाहन बिना नंबर प्लेट के अवैध खनन सामग्री लेकर जा रहे थे। पुलिस की चेकिंग के दौरान जब चालकों से वैध दस्तावेज मांगे गए तो वे कोई कागजात नहीं दिखा सके। पुलिस ने दोनों डंपरों को सीज कर दिया। इसी बीच, वाहनों की पकड़े जाने की जानकारी मिलते ही दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। इस दौरान शांति व्यवस्था भंग करने पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुक्मिल पुत्र गयूर निवासी भूरा कंडेला थाना कैराना जनपद शामली, अनस पुत्र अब्बाश निवासी दूधगढ़ थाना चिलकाना जनपद सहारनपुर और मुजकिर पुत्...