भदोही, नवम्बर 10 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। अवैध मिट्टी खनन और परिवहन की रोकथाम को खनन विभाग द्वारा सघन चेकिंग अभियान चल रहा है। सोमवार को विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर कुल तीन वाहनों को पकड़ कर सीज कर दिया गया। विभागीय सख्ती से अवैध मिट्टी खनन कराने वालों में हड़कंप मचा रहा। जिला खनन अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि भदोही कोतवाली क्षेत्र के सर्रोई में अवैध खनन की शिकायत मिली थी। मामला संज्ञान में आते ही छापेमारी की गई तो दो ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी लदा एवं एक ट्रैक्टर लोडर को पकड़ लिया गया। पकड़े गए तीनों वाहनों को सीज करते हुए विभागीय स्तर से जांच की जा रही है। बताया कि बिना अनुमति मिट्टी खनन कराते जो भी पकड़े जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होना तय है। अवैध मिट्टी-बाालू भंडारण की रोकथाम को भी चेकिंग अभियान चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...