मोतिहारी, दिसम्बर 2 -- मोतिहारी। अवैध खनन के मामले में खनन विभाग ने पुलिस की सहयोग से मुफस्सिल के कटहा घोड़ाघाट के समीप मंगलवार को छापेमारी कर तीन ट्रैक्टर ट्रेलर को जब्त किया है। बुढ़ीगंडक नदी से अवैध ढंग से बालू का खनन किया गया था। जिला खनन अधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता विकास कुमार ने बताया कि जब्त ट्रैक्टर को मुफस्सिल थाने में रखा गया है। तीन लाख रुपये की जुर्माना की गयी है। वहीं इसके पूर्व रक्सौल के हरदिया पंचायत के रामघौता नदी से अवैध बालू खनन के मामले में दो ट्रैक्टर व ट्रेलर जब्त की गयी है। दो लाख रुपये जुर्माना किया गया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...