जहानाबाद, जनवरी 28 -- हुलासगंज, निज संवाददाता वीरा गांव में अवैध बालू के उत्खनन की सूचना मिलने पर की गई कार्रवाई में ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। ट्रैक्टर मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि लगातार बालू के अवैध खनन की कार्रवाई चल रही थी। पुलिस को सूचना मिलने पर कारवाई के पहले फरार हो जाने में सफल हो जा रहा था लेकिन मंगलवार के तड़के पुलिस द्वारा ट्रैक्टर को वीरा गांव से ज़ब्त कर लिया गया तथा कारोबारी रंजीत कुमार को भी पकड़ लिया गया। जिला खनन पदाधिकारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...