रामपुर, जुलाई 23 -- देर रात अवैध खनन कर रहे माफियाओं पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज कर माफियाओं के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। मामला क्षेत्र के ग्राम नगला उदई से आगापुर की बीच का है। सोमवार की रात फोन पर किसी ने एसडीएम को दी। सूचना पर पहुंचे खनन इंस्पेक्टर के साथ तहसील प्रशासन ने ग्राम आगापुर में अवैध खनन होते हुए मौके पर पकड़ लिया। एसडीएम आनंद कुमार कनौजिया अवैध खनन करती जेसीबी और ट्रैक्टर का चालक उन्हें देख भाग गए। एसडीएम ने बताया कि जिस भूमि पर अवैध खनन किया जा रहा था। उसकी राजस्व अभिलेखों में जानकारी और जांच की गई तो मौके पर अवैध खनन पाया गया। उनकी सूचना पर पहुंचे खनन निरीक्षक अजय कुमार ने ट्रैक्टर और जेसीबी को सीज कर दिया। वही खनन निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने खनन करने वाले जेसीबी और ट्रैक्टर चालक के...