जमशेदपुर, नवम्बर 30 -- जमशेदपुर में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण पर रोकथाम को लेकर जिला खनन कार्यालय की ओर से शनिवार को गहन छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी दल ने विभिन्न स्थानों पर औचक निरीक्षण कर बालू की अवैध ढुलाई में संलिप्त तीन वाहनों को जब्त कर लिया। इनमें एक 407 जबकि दो ट्रैक्टर शामिल हैं। सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में बालू ले जाते एक 407 वाहन को जब्त किया गया। उक्त वाहन को सिदगोड़ा थाना परिसर में रखा गया है। इसी प्रकार बिरसानगर थाना क्षेत्र में भी दो वाहनों को जब्त किया गया, जो ट्रैक्टर हैं। दोनों वाहनों को बिरसानगर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। उपायुक्त उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निदेश पर जिले में अवैध खनन, परिवहन व भंडारण के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी है। ऐसे कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों एवं वाहनों के खिलाफ विधिसम्मत कार...