फरीदाबाद, मई 3 -- पलवल। उपायुक्त डाॅ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि जिला प्रशासन पलवल जिला में अवैध खनन पर शिकंजा कसने के साथ-साथ पलवल को पूर्णत: अवैध खनन मुक्त जिला के लिए कृतसंकल्प है, जिसके लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार विभाग के महानिदेशक केएम. पांडुरंग स्वयं खनन विभाग की हर प्रकार की गतिविधियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर रहे हैं। सरकार का मुख्य लक्ष्य खनन प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाना और अवैध खनन को जड़ से खत्म करना है। खनन विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग के आदेशानुसार विभागीय टीम पूरी सजगता व मुस्तैदी से अपना दायित्व निभाते हुए हर पहलू पर फोकस कर रही है। उपायुक्त ने बताया कि जिला खनन विभाग की टीम राष्ट्रीय राज...