मेरठ, फरवरी 14 -- मेरठ, मुख्य संवाददाता। डीएम डॉ. वीके सिंह ने गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में राजस्व वसूली कार्यों एवं कर-करेत्तर से संबंधित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक की। डीएम ने अवैध खनन के मामलों में संबंधित अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। डीएम ने आबकारी, वाणिज्य कर, खनन, विद्युत, परिवहन, मंडी, बाट-माप, नगर पालिका एवं नगर पंचायत की कर करेत्तर, राजस्व संग्रह कार्यों की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया गया कि कर वसूली के संबंध में संबंधित अधिकारी सख्ती से कार्रवाई कर वसूली में प्रगति लाया जाना सुनिश्चित करें। डीएम ने तहसीलदार, वाणिज्यकर और अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वसूली एवं लंबित आरसी को गंभीरता से लेते हुये त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की ...