रामपुर, दिसम्बर 16 -- अवैध खनन, अवैध परिवहन एवं ओवरलोडिंग गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध एवं कठोर नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से टास्क फोर्स की बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन डीसीबी सभागार में डीएम अजय कुमार द्विवेदी व एसपी विद्या सागर मिश्र की उपस्थिति में हुआ। बैठक में डीएम ने जनपद की समस्त तहसीलों के प्रमुख चौराहों पर चेक प्वाइंट स्थापित करते हुए पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टास्क फोर्स द्वारा प्रतिदिन रात्रि आठ बजे से सुबह सात बजे तक सघन एवं प्रभावी चेकिंग अभियान अनिवार्य रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि चेकिंग के दौरान किसी भी अवैध वाहन, अवैध खनन सामग्री से लदे वाहन, ओवरलोड वाहन अथवा संदिग्ध गतिविधियों को अनदेखा करना गंभीर दायित्वहीनता एवं कदाचार की श्रेणी में माना जाएगा। डीएम ने निर्देशित किया क...