रामपुर, नवम्बर 19 -- खनन के अवैध कारोबार पर एक बार फिर पुलिस और प्रशासन ने शिकंजा कसा है। गंज और स्वार पुलिस के साथ मिलकर खनन विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अलग-अलग जगहों से अवैध खनन से भरे 4 डंपर पकड़ लिए। जिन्हें गंज कोतवाली में खड़ा कराया गया है। उधर, प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध खनन माफियाओ में हड़कंप मच गया। मालूम हो कि जिले में अवैध खनन का कारोबार काफी फल-फूल रहा है। खासतौर पर स्वार, मसवासी और टांडा क्षेत्र में तो अवैध खनन कारोबारी इतना सक्रिय हैं कि जेसीबी से नदियों की खुदाई करने से बाज नहीं आते हैं। यह कारोबारी इतने बेखौफ हैं कि पुलिस व अन्य अधिकारियों से भिड़ने में भी पीछे नहीं रहते हैं। कई बार कारोबारी अधिकारियों को कुचलने का प्रयास भी कर चुके हैं। हालांकि, इस बीच मंगलवार की देर रात को टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई ...