सहारनपुर, सितम्बर 30 -- थाना चिलकाना पुलिस ने अवैध खनन के मामले में 11 वाहनों को पकड़ा है, जिनको सीज कर दिया गया है। इसके साथ ही 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की कार्रवाई से अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया। थाना चिलकाना पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान क्षेत्र से अवैध खनन में प्रयुक्त नौ ट्रक, एक ट्रैक्टर-ट्राली, एक बाइक सहित कुल 11 वाहन सीज किए गए। यह वाहन बिना माइनिंग टैग, बिना रॉयल्टी, ओवरलोड और एक्सपायर माइनिंग टैग के पाए गए। वाहनों से अवैध उपखनिज सामग्री भी बरामद की गई। वाहनों को सीज किए जाने के दौरान दोनों पक्षों में गाड़ियों को पकड़वाए जाने को लेकर फसाद की स्थिति उत्पन्न हुई। मौके पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना चिलकाना पुलिस ने दोनों पक्षों के 12 आरोपियों गिरफ्तार किया। ---- इनको कि...