सहारनपुर, अक्टूबर 11 -- थाना चिलकाना क्षेत्र पुलिस-प्रशासन द्वारा लगातार अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी तहत पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने अवैध खनन से भरे सात डंपर पकड़े हैं, जिनको सीज कर दिया है। इसके साथ खनन लेकर एक-दूसरे की शिकायत करने के आरोप में झगड़ा कर रहे कई आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मचा है। एसडीएम सदर सुबोध कुमार, थाना चिलकाना प्रभारी संजीव और राजस्व विभाग की टीम के साथ शुक्रवार की रात क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इसके तहत अवैध खनन से भरे सात डंपरों को पकड़ा गया, जिनको सीज कर दिया गया है। पुलिस-प्रशासन के मुताबिक डंपर चालक वैध प्रपत्र व माइनिंग टैग नहीं दिखा सके हैं। कुछ वाहन बिना नंबर प्लेट के भी थे। इन वाहनों के चालकों के पास खनन परिवहन से संबं...