सराईकेला, जनवरी 28 -- सरायकेला, संवाददाता जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचलधिकारी तथा थाना प्रभारियों को नियमित बालू घाटों, बालू यार्ड तथा चेकपोस्ट का निरीक्षण कर कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया है। मंगलवार को जिला स्तरीय माइनिंग टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभागार में हुई, जिसमें एसपी मुकेश लुणायत, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी सबा आलम अंसारी, उप विकास आयुक्त सह परियोजना निदेशक आईटीडीए आशीष अग्रवाल, जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतप्ति उपस्थित थे। उपायुक्त ने पूर्व की बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों की समीक्षा कर अवैध खनन तथा परिचालन के विरुद्ध कार्य योजना निर्धारित कर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं, विभिन्न क्षेत्र से मिलने वाली शिकायतों ए...