हल्द्वानी, दिसम्बर 16 -- लालकुआं, संवाददाता हल्दूचौड़ के नारायणपुर स्थित कृष्णा स्टोन क्रशर में अवैध रूप से आरबीएम निकालने और आबादी क्षेत्र में ध्वनि प्रदूषण फैलाने की शिकायत पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। राजस्व एवं खनन विभाग की संयुक्त टीम ने स्टोन क्रशर को सीज कर दिया है। ग्रामीणों की ओर से शिकायत मिलने पर मंगलवार को टीम ने औचक छापेमारी कर क्रशर परिसर में खोदे गए गड्ढे की पैमाइश की। निरीक्षण के दौरान क्रशर संचालक गड्ढे से संबंधित अनुमति एवं वैध अभिलेख प्रस्तुत करने में असफल रहे। पूर्व में जुर्माना लगाए जाने के बावजूद वर्तमान खुदाई के कोई दस्तावेज नहीं मिले। इस पर प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से स्टोन क्रशर को तीन दिन के भीतर दस्तावेज प्रस्तुत करने तक सीज कर दिया और संचालन पर पूरी तरह रोक लगा दी है। साथ ही आबादी क्षेत्र में ध्वनि प्रदूष...