कोडरमा, सितम्बर 27 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व निर्देशों के पालन और जिले में अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन पर की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों और थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि बालू एवं माइका खनिज के अवैध खनन पर नियमित छापेमारी और सख्त निगरानी की जाए। इसके साथ ही खनन क्षेत्रों का निरीक्षण और खनिज क्षेत्रों का मैपिंग कर विस्तृत रिपोर्ट जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि जिले में खनिज संपदा की सुरक्षा प्रशासन की प्राथमिकता है और अवैध गतिविधियों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक, वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिक...